पंद्रह हजार श्रद्धालु शामिल हुए; महिलाओं के मंगलसूत्र और चेन चोरी:शिवपुरी में धीरेंद्र शास्त्री की कथा से पहले कलश यात्रा

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में रविवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभराजेश्वरी मंदिर से हुआ, जहां 2100 कलश सिर पर लेकर महिलाएं चल पड़ीं। इनके साथ हजारों पुरुष और महिलाएं पीले वस्त्रों में भक्तिमय माहौल में शामिल हुए।

कलश यात्रा में डीजे-बैंड, ढोल, बग्गियां और हेरिटेज कार का विशेष आकर्षण रहा। आयोजक कपिल गुप्ता के माता-पिता हेरिटेज कार में सवार हुए, जबकि संतों को विशेष बग्गियों में बैठाया गया। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा, जलपान और स्वागत द्वारों से श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया। कुछ स्थानों पर जेसीबी से पुष्प वर्षा भी की गई।

भीड़ इतनी अधिक रही कि पुलिस और स्वयंसेवकों को व्यवस्था बनाए रखने के लिए रस्सियों का सहारा लेना पड़ा। अनुमानित पंद्रह हजार लोग इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए। यात्रा गुरुद्वारा चौक, झांसी तिराहा और झांसी रोड से होते हुए नर्सरी ग्राउंड के कथा स्थल पर समाप्त हुई, जहां पंडाल पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भर गया। कल सोमवार से कथा का शुभारंभ होगा।

महिलाओं की ज्वेलरी चोरी

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच कई महिलाओं के सोने के मंगलसूत्र और चेन चोरी की घटनाएं सामने आईं। चोरी की पुष्टि अब तक कृष्णा दुबे की 1 तोला सोने की चेन, साधना चौहान की डेढ़ तोला सोने की चेन, उमा का मंगलसूत्र और लाल माटी निवासी एक महिला का मंगलसूत्र शामिल है। अनुमान है कि यह संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कई महिलाएं अभी शिकायत दर्ज कराने पहुंच रही हैं।

पिछले वर्ष करेरा में आयोजित पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भी 15 महिलाओं के मंगलसूत्र और चेन चोरी हो गए थे। इस कारण आयोजकों ने इस बार महिलाओं से सोने-चांदी और बेंटेक्स ज्वेलरी पहनकर न आने की अपील की थी। बावजूद इसके, भारी भीड़ में चोरी की घटनाएं सामने आईं।

देखिए तस्वीरें...
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)