परीक्षा-मारोरा रोड पर वाहन ने बाइक को टक्कर मारी,पत्नी की मौत, पति और बेटा गंभीर घायलःड्राइवर फरार

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में एक दिन पहले गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में शुक्रवार को 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वाहन ने बाइक सवार दंपत्ति और उनके 4 साल के बेटे को टक्कर मार दी थी। हादसे में महिला के पति और बेटे को चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है।

यह घटना परीक्षा-मारोरा रोड पर हुई। भावखेड़ी निवासी संतान सिंह यादव अपनी पत्नी रुकमणि और 4 साल के बेटे आर्यन के साथ खेरी गांव स्थित माता मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे। शाम करीब 7 बजे उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार से टक्कर मार दी।

पति और बेटे का चल रहा इलाज

राहगीरों की मदद से घायल दंपत्ति और बच्चे को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गुरुवार देर रात इलाज के दौरान रुकमणि ने दम तोड़ दिया। संतान सिंह के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि बेटे आर्यन के सिर में चोटें आई हैं। दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

मेडिकल चौकी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि दंपत्ति का एक डेढ़ साल का छोटा बेटा भी है, जिसे वे घटना वाले दिन घर पर ही छोड़ गए थे। पुलिस अब टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)