आपसी कहासुनी में मारपीट, वीडियो आया सामने:शिवपुरी में सरकारी हॉस्टल के छात्रों के दो गुट भिडे,मौके पर नहीं था वार्डन

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के आदिमजाति कल्याण विभाग सीनियर बॉयज छात्रावास में गुरुवार रात छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। मोबाइल को लेकर हुए इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ठकुरपुरा स्थित छात्रावास में हुई।

जानकारी के अनुसार, यह विवाद रात करीब 8 बजे शुरू हुआ। 12वीं कक्षा का छात्र करन अपने परिचित अंकेश के कमरे पर उसके मोबाइल से घर बात करने गया था। वहां मौजूद छात्र विशाल से उसकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों में धक्का-मुक्की हुई।

करन के रिश्तेदार भाई हृदेश ने आरोप लगाया कि झगड़े के बाद विशाल हॉस्टल से बाहर गया। उसने ठकुरपुरा में किराए पर रहने वाले अपने भाई और उसके साथियों को बुलाया। ये लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर हॉस्टल आए और करन पक्ष के छात्रों के साथ मारपीट की।

वहीं, विशाल ने अपने पक्ष में बताया कि उसने झगड़े के बाद अपने भाई को फोन किया था, जो उसे घर ले जाने के लिए हॉस्टल पहुंचा था। विशाल के अनुसार, इसी दौरान दूसरे पक्ष के छात्रों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर उसके साथ भी मारपीट की।

मौके पर हॉस्टल वार्डन नहीं थे मौजूद

दोनों ही पक्षों ने बताया कि विवाद और मारपीट के समय हॉस्टल वार्डन शिवदयाल वर्मा मौके पर मौजूद नहीं थे। घटना के बाद दोनों पक्षों ने छात्रावास प्रबंधन और कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

इस मामले पर जब वार्डन शिवदयाल वर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)