ड्राइवर ने कूदकर खुद को बचाया,एंबुलेंस में भी उठा धुआं,शिवपुरी में बिजली तारों से टकराए ट्रक में आग:फायर ब्रिगेड ने बुझाया

Nikk Pandit
0
शिवपुरी में बिजली के तारों की चपेट में आकर जला ट्रक।

सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर रन्नौद से पिछोर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पिछोर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना पिछोर कस्बे से लगभग 4 किलोमीटर पहले पिछोर रन्नौद मार्ग पर सिरसा मंदिर के पास हुई। एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में ड्राइवर ने ट्रक को सड़क से नीचे उतार लिया। इसी दौरान ट्रक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभों के तारों से टकरा गया, जिससे उसके केबिन में आग लग गई।

ड्राइवर ने तुरंत चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते ट्रक का केबिन धू-धू कर जलने लगा, जिससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की सहायता से आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि, तब तक ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

इसी बीच, घटनास्थल से लगभग 250 मीटर दूर एक 108 एंबुलेंस खड़ी थी, जो एक मरीज को छोड़कर पिछोर लौट रही थी। एंबुलेंस चालक और स्टाफ ट्रक में लगी आग देखने पहुंचे थे, तभी एंबुलेंस के इंजन से भी अचानक धुआं निकलने लगा। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया।

दोनों ही घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है!
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)