सागर शर्मा शिवपुरी:खबर प्रदेश के ऊर्जा एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंचे। मंत्री ने शहर का भ्रमण कर स्वच्छता, बिजली और सड़क व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिए।
लुहारपुरा की पुलिया पर दोबारा निरीक्षण
मंत्री तोमर अपने तीन माह पहले किए गए निरीक्षण स्थल लुहारपुरा की पुलिया पर पहुंचे। अगस्त माह में यहां गंदगी देखकर उन्होंने नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा को माला पहनाकर चेताया था कि “आज तुम्हें माला पहनाई है, कल सम्मान के साथ विदा कर दूंगा।" बुधवार को मंत्री ने पुलिया का दोबारा निरीक्षण किया, जहां पहले की तुलना में सफाई व्यवस्था में सुधार नजर आया। उन्होंने मौके पर मौजूद गंदगी को हटवाने के निर्देश दिए और नगर पालिका अमले को नियमित सफाई बनाए रखने की चेतावनी दी।
साइकिल की दुकान पर बैठकर सुनी लोगों की शिकायतें
निरीक्षण के दौरान मंत्री तोमर लुहारपुरा पुलिया के पास एक साइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर पहुंचे और वहीं जमीन पर बैठ गए। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। रहवासियों ने बताया कि पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में खुले ट्रांसफार्मर अब तक सुरक्षित नहीं किए गए हैं। मंत्री ने नाराजगी जताते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को दो दिन के भीतर सभी ट्रांसफार्मरों को जालियों से ढकने और कार्य की तस्वीर भेजने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर पालिका सीएमओ ईशांत धाकड़, अध्यक्ष गायत्री शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बुजुर्ग ने दिखाए "मौत के गड्डे"
भ्रमण के दौरान बुजुर्ग मूलचंद्र सोनी मंत्री तोमर के पास पहुंचे और अपने घर के बाहर बने खतरनाक गड्डों की शिकायत की। उन्होंने बताया कि इन गड्डों के कारण कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। मंत्री ने तत्काल अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर सड़क मरम्मत के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने कहा कि रात में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से हादसों का खतरा और बढ़ जाता है। मंत्री ने समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
बीजेपी पार्षद ने मंत्री से नपा अध्यक्ष की शिकायत की भ्रमण के दौरान मंत्री ने वार्ड 20 के भाजपा पार्षद विजय शर्मा से मुलाकात की। पार्षद ने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप दोहराए। उन्होंने कहा कि "जो कमीशन देता है, उसके वार्ड में करोड़ों के काम होते हैं, बाकी वार्डों की अनदेखी की जाती है। विजय शर्मा ने बताया कि टीम बगीचा सरकार" के पार्षद अध्यक्ष के खिलाफ एकजुट हैं और नगर पालिका के कार्यक्रमों का बहिष्कार जारी रखेंगे।
फल-सब्जी मंडी को पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट करने की योजना
दौरे के अंत में मंत्री तोमर पुरानी गल्ला मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने कोर्ट रोड पर लगने वाली फल-सब्जी मंडी के विस्थापन की योजना का निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि सड़क पर लगने वाली मंडी को यहां शिफ्ट करने से जाम की समस्या से राहत मिलेगी। कई वर्षों से यह प्रस्ताव लंबित था, लेकिन अब मंत्री के हस्तक्षेप से यह योजना फिर से सक्रिय हो गई है।