बैराड पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत मे अपह्रत नावालिग बालिका को कोटा राजस्थान से दस्तयाव किया एवं आरोपी अनिल गुर्जर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर जारी आँपरेशन मुस्कान ’’ के तहत गुम अव्यस्क बालक /बालिकाओ की दस्याताव करनें सम्बध मे अभियान चलाया जा रहा है । 

जानकारी के मुताबिक थाना बैराड मे दिंनाँक 22.10.2025 को फरियादिया उम्र 40 साल नि. ग्राम ऊंची बरोद ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 21.10.25 के शाम 07 बजे मेरी लङकी उम्र 17 साल 06 माह की अनिल गुर्जर निवासी नयागांव थाना गसवानी जिला श्योपुर का अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है रिपोर्ट पर थाना बैराड पर अपराध क्रमांक 404/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालिका का दस्तयाब करने हेतु निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एंव एसडीओपी शिवपुरी श्री आनंद राय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बैराड सुरेश शर्मा द्वारा प्रकरण मे अपह्रता की तलाश हेतु सायबर सैल से लोकेशन प्राप्त कर टीम तैयार कर कोटा राजस्थान भेजी गई जहां से अपह्रता को दस्तयाब किया गया एवं आरोपी अनिल गुर्जर नि. नयागांव थाना गसवानी जिला श्योपुर को गिरफ्तार किया गया है । 

पूर्व में भी अपह्रता को आरोपी अनिल गुर्जर निवासी नयागांव थाना गसवानी जिला श्योपुर का बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था जिस पर से पूर्व में भी अपराध क्रमांक 166/25 पंजीबद्ध होकर विवेचना में है ।

सराहनीय कार्यवाही : - निरी सुरेश शर्मा , उनि धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि दशरथ सिंह राजपूत, सउनि सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, आर.150 अतर सिंह, आर.817 रविन्द्र धाकङ, आऱ.939 विवेक अग्रवाल, मआर.553 निशा गौङ, की विशेष भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)