लगुन टीका में शामिल होने श्योपुर जा रहे थे:तीनों गंभीर घायल,शिवपुरी में साधुओं की बाइक को कार ने मारी

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन साधु गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कार चालक मौके से भाग गया।

घायल साधु मुरैना जिले के जौरा स्थित हनुमान मंदिर में रहते हैं। ओम दास बाबा ने बताया कि वे अपने चेले की शादी के लगुन टीका में शामिल होने श्योपुर के कराहल जा रहे थे। उनके साथ साधु राकेश त्यागी और सेवादार छोट्टली भी थे।

ओम दास बाबा के अनुसार, जैसे ही वे गोवर्धन गांव से आगे बढ़े, तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि तीनों साधु गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

सूचना मिलने पर गोवर्धन थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायल साधुओं को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनके उपचार जारी हैं। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)