पुलिस कण्ट्रोल रुम शिवपुरी मे पुलिस एवं कदम जन विकास सोसायटी द्वारा समाज मे होने बाली यौन शोषण एवं जेंडर असमानता के विषय पर नगर रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में शहर शिवपुरी के थाना कोतवाली, देहात एवं थाना फिजिकल के नगर रक्षा समिति सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में आज दिनांक 12/11/2025 को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कर नगर रक्षा समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन मे श्रीमती अनुपम साहू कदम जन विकास सोसायटी द्वारा जिम्मेदार मर्दानगी अभियान अंतर्गत समाज में हो रही यौन हिंसा एवं जेंडर असमानता के विषय पर प्रशिक्षित किया गया तथा उपस्थित नगर रक्षा समिति सदस्यों को महिला व बालिकाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा व उससे जुड़े कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया उक्त कार्यक्रम में श्री संजीव मुले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अनिल कवरेती रक्षित निरीक्षक शिवपुरी श्रीमती अनुपम साहू कदम जन विकास सोसायटी श्रीमती ममता गुप्ता वी.एस.डब्ल्यू.ओ. एवं नगर रक्षा समिति के 30 सदस्य उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)