पहली कार्रवाई ग्राम पंचायत पटसैरा के दुर्गापुर पिपरौनिया खेड़ा में हुई। यहाँ मनरेगा योजना से निर्मित खेल मैदान की लगभग पाँच बीघा भूमि पर धर्मवीर पुत्र मन्नूलाल पाल ने अस्थाई टपरा डालकर तार फेंसिंग कर रखी थी। शिकायत मिलने पर एसडीएम शाक्य स्वयं मौके पर पहुंचीं और जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण व फेंसिंग हटवाया।
उन्होंने पंचायत सचिव अजब सिंह लोधी और रोजगार सहायक बृजेश झा को निर्देश दिए कि यदि दो दिन में मलबा नहीं हटाया जाता है, तो पंचायत स्तर से सफाई कराकर खर्च की वसूली की जाए।
दूसरी कार्रवाई ग्राम पंचायत बडैरा में की गई। यहाँ हाई स्कूल भवन के सामने स्थित शासकीय भूमि पर राजू पुत्र रामप्रसाद परिहार द्वारा कब्जा करने और निर्माण में बाधा डालने की कोशिश की जा रही थी। प्रशासन ने मौके पर अतिक्रमण हटवाते हुए आरोपी को चेतावनी दी कि पुनः कब्जे का प्रयास करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम ममता शाक्य ने कहा कि खेल मैदान, स्कूल और सार्वजनिक उपयोग की किसी भी शासकीय भूमि पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पंचायतों को नियमित रूप से निगरानी रखने और शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।