शिवपुरी में खनिज विभाग ने की जुर्माने की कार्रवाई;अवैध रेत के परिवहन पर पांच डंपर जब्त

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में अवैध रेत और एम-सैंड के परिवहन पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार, 19 नवंबर को विभाग की टीम ने अलग-अलग जगह जांच की और पांच डंपर पकड़कर जब्त किए।

खनिज अधिकारी राम सिंह ऊईके और प्रभारी निरीक्षक सोनू श्रीवास टीम के साथ चंदपाठा, सुरवाया और अमोला जांच नाकों पर तैनात थे। जांच के दौरान पाँच डंपरों में ई-टीपी में दर्ज मात्रा से ज्यादा रेत और एम-सैंड भरी मिली। वाहन चालक सही दस्तावेज भी नहीं दिखा सके।

नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर खनिज विभाग ने पांचों डंपरों को मौके पर ही रोककर जब्त कर लिया। सभी वाहनों को सुरवाया थाने में रखा गया है, जहां मामला तय होने तक इन्हें अभिरक्षा में रखा जाएगा।

विभाग ने सभी वाहनों के खिलाफ अवैध परिवहन का प्रकरण बनाया है। इन मामलों को अब कलेक्टर न्यायालय भेजा जाएगा, जहां जुर्माने के साथ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)