मोहित अग्रवाल ने कहा कि जिले के 1.23 लाख उपभोक्ताओं पर बिना सहमति के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे सरकार का तुगलकी फैसला और आम परिवार के बजट पर बोझ बताया।
कैलाश कुशवाह ने बताया कि मध्यप्रदेश में 1 करोड़ 77 लाख उपभोक्ताओं पर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर से सप्लायर कंपनी को प्रति मीटर 500 रुपये का लाभहोगा, जिससे कुल 888 करोड़ से अधिक का मुनाफा निजी हाथों में जाएगा।
दोनों नेताओं ने कहा कि जबरन स्मार्ट मीटर लगाने पर कांग्रेस सड़क और विधानसभा तक उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।