विधायक कैलाश कुशवाह बोले-यह जनता की जेब पर डांका है,कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर पर सरकार को घेरा

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में कांग्रेस ने बुधवार को स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल और पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह के नेतृत्व में कांग्रेसजन माधव चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

मोहित अग्रवाल ने कहा कि जिले के 1.23 लाख उपभोक्ताओं पर बिना सहमति के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे सरकार का तुगलकी फैसला और आम परिवार के बजट पर बोझ बताया।

कैलाश कुशवाह ने बताया कि मध्यप्रदेश में 1 करोड़ 77 लाख उपभोक्ताओं पर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर से सप्लायर कंपनी को प्रति मीटर 500 रुपये का लाभहोगा, जिससे कुल 888 करोड़ से अधिक का मुनाफा निजी हाथों में जाएगा।

दोनों नेताओं ने कहा कि जबरन स्मार्ट मीटर लगाने पर कांग्रेस सड़क और विधानसभा तक उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)