सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी के कमलागंज घोषीपुरा इलाके में मकान की छत डालने को लेकर मंगलवार और बुधवार को दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा हुआ। यह मामूली विवाद जल्दी ही मारपीट में बदल गया।
पहली शिकायत
रहीश खान (40) ने बताया कि 25 नवंबर को वह अपने भाई अब्दुल रहीम के मकान की छत का काम करवा रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी इस्लाम खान ने आकर काम रोक दिया और विवाद करने लगा। मना करने पर इस्लाम ने पत्थर से हमला किया, जिससे रहीश के कान में चोट आई और खून बहने लगा। उनकी पत्नी और भाई मौके पर पहुंचे, तब इस्लाम ने जान से मारने की धमकी दी और चला गया।
दूसरी शिकायत
दूसरे दिन, 26 नवंबर को इस्लाम खान की पत्नी तराना खान (40) ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि रहीश खान, पप्पू खान और कल्लू खान ने उन्हें गाली दी और लात-घूंसों से मारा। उनके हाथ और पीठ में चोटें आईं। उनके पति और बेटे ने बीच-बचाव किया, तब उन पर भी हमला हुआ।
फिजिकल थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गहन जांच जारी है और मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं।