बाइक टक्कर विवाद में पिता-पुत्र से मारपीट और कट्टा अड़ाने का आरोप है,शिवपुरी में सपा नेता अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले की बैराड़ थाना पुलिस ने सोमवार को एक समाजवादी पार्टी (सपा) नेता को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामअवतार उर्फ छोटू यादव पर कार से टक्कर मारने का विरोध करने पर पिता-पुत्र सहित तीन लोगों से मारपीट और कट्टे से धमकाने का आरोप है। पुलिस ने उसके पास से हथियार और घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है।

थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि जरियाकला निवासी फरियादी अनमोल रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अनमोल के अनुसार, आरोपी रामअवतार उर्फ छोटू, लवकुश यादव, राहुल यादव और रूपेश रावत ने अपनी स्कॉर्पियो से उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी।

टक्कर का विरोध करने पर चारों आरोपियों ने अनमोल, उनके पिता मंशाराम और रिश्तेदार रामवीर के साथ मारपीट की। इसी दौरान, मुख्य आरोपी रामअवतार ने कट्टा अड़ाकर जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी रामअवतार उर्फ छोटू को ककरई तिराहा स्थित प्रतीक्षालय से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा राउंड और स्कॉर्पियो कार (एमपी 33 ZT 5315) जब्त की है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी रामअवतार उर्फ छोटू यादव शिवपुरी में समाजवादी पार्टी का महामंत्री बताया गया है। उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

बैराड़ में अवैध शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार इधर, बैराड़ थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 154 लीटर कच्ची व देशी प्लेन शराब, 300 क्वार्टर, तथा एक बाइक जब्त की।

पहली कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को पुराने रेस्ट हाउस के पास दो युवकों के कच्ची शराब बेचने की सूचना मिली। दबिश में पुलिस ने राजेश रावत और मस्तराम बघेल को पकड़ा। दोनों के कब्जे से हाथ भट्टी की बनी 100 लीटर कच्ची शराब मिली। लाइसेंस न होने पर दोनों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया।

दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने खोदा रोड पर एक बाइक सवार को पकड़ा, जिसके कट्टे से देशी प्लेन शराब के 300 क्वार्टर (54 लीटर) बरामद हुए। आरोपी धीरज परिहार निवासी बसवांसा को गिरफ्तार कर शराब व बाइक जब्त की गई। उसे भी आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)