सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी शहर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में चौकीदार और उसके परिवार पर हमला हुआ है। रविवार देर रात हुई इस घटना में चौकीदार की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने सोमवार को पीड़ित की शिकायत पर एक ठेकेदार सहित तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के भारतीय पुस्तक सड़क के पास हुई। पूर्व विधायक जगदीश वर्मा के सुपुत्र प्रद्युम्न वर्मा यहां दुकानें और एक भवन बनवा रहे हैं। भावखेड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय तेज सिंह शाक्य को इस निर्माण स्थल पर चौकीदार के रूप में नियुक्त किया गया है। घटना के समय तेज सिंह अपने पिता ईश्वरलाल, मां कमलेश और बहन कलावती के साथ वहीं रह रहा था।
तेज सिंह के अनुसार, शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 11 बजे बिल्डिंग में सेंटिंग का काम देखने वाला ठेकेदार पंकज राठौर अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा। पंकज ने रात में काम करने की बात कही, जिस पर तेज सिंह ने आपत्ति जताई और रात में काम करने से इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि पंकज राठौर और उसके साथियों ने तेज सिंह को जातिसूचक गालियां दीं और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर तेज सिंह की बहन कलावती शाक्य बीच-बचाव करने आई, तो एक आरोपी ने उस पर सरिया से हमला कर दिया। इस हमले में कलावती की बाईं जांघ में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। झड़प के दौरान कलावती का मंगलसूत्र भी गिरकर खो गया।
तेज सिंह के माता-पिता ने भी यह घटना देखी और बीच-बचाव का प्रयास किया। तेज सिंह का आरोप है कि आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने ठेकेदार पंकज राठौर और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है