सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी शहर में शनिवार सुबह प्रशासन, नगर पालिका और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने मानस भवन के पास स्थित थोक सब्जी मंडी पर कार्रवाई की। टीम ने थोक व्यापारियों और किसानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अब मुख्य मार्ग पर मंडी नहीं लगाई जाएगी। उन्हें अपनी दुकानें सड़क से हटाकर निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित करने को कहा गया।
यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि मानस भवन और कोर्ड रोड क्षेत्र में लगने वाली इस मंडी के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनती थी, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी होती थी। उन्होंने पुष्टि की कि सड़क पर लगने वाली थोक सब्जी मंडी को अब अनाज मंडी परिसर में स्थानांतरित किया जाएगा। इससे यातायात सुचारु रहेगा और व्यवस्था में सुधार होगा।
यह कार्रवाई 12 नवंबर को ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के शिवपुरी प्रवास के बाद तेज की गई है। मंत्री तोमर ने पुरानी गल्ला मंडी का निरीक्षण किया था और प्रशासन को निर्देश दिए थे कि कोर्ट रोड तथा मानस भवन के पास सड़क पर लगने वाली फल एवं सब्जी मंडी को हटाकर पुरानी गल्ला मंडी में शिफ्ट किया जाए। प्रशासन वर्षों से इस स्थानांतरण का प्रयास कर रहा था।
प्रशासन के अनुसार, इस नई व्यवस्था से न केवल यातायात जाम की समस्या समाप्त होगी, बल्कि व्यापारियों और खरीदारों को भी एक सुव्यवस्थित मंडी का लाभ मिलेगा।