सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे में मंगलवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष जेमनी ने अवैध शराब की खेप पकड़ी। उन्होंने एक बाइक सवार युवक को देशी शराब की पेटी के साथ रंगे हाथों पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जेमनी किले के पास स्थित अड्डा वाले हनुमान मंदिर पर दर्शन करने गए थे। मंदिर से बाहर निकलते समय उन्होंने देखा कि एक युवक बाइक पर चद्दर में लिपटी देशी शराब की पेटी ले जा रहा था। अचानक बाइक फिसलने से शराब के क्वार्टर जमीन पर बिखर गए।
यह देखकर मंडल अध्यक्ष ने तुरंत युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर युवक को उनके हवाले कर दिया गया। पूछताछ में युवक ने खुद को शराब ठेकेदार का कर्मचारी बताया।
बोले- गांव-गांव में अवैध शराब बिक रही
आशुतोष जेमनी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शराब माफिया और ठेकेदार गांव-गांव में अवैध शराब बिकवा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि पोहरी में ऐसे अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, खासकर जब सरकारी शराब की दुकान मौजूद है।
उल्लेखनीय है कि जिलेभर में शहरी और ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बिक्री की शिकायतें लगातार कलेक्टर और एसपी तक पहुंचती रही हैं। इसके बावजूद आबकारी विभाग इस अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने में असफल रहा है।