शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में धूमधाम से मना एनसीसी दिवस, साइकिल रैली ने दिया एकता और अनुशासन का संदेश

Nikk Pandit
0

आशीष राज पिछोर:खबर आज दिनांक 23 नवंबर 2025 को शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर में एनसीसी दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. केशव सिंह जाटव के निर्देशन व 35 बहिनी एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल विजयवीर सिंह दहिया के आदेश अनुसार किया गया। कार्यक्रम के तहत सुबह एनसीसी कैडेटों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई, जो महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर पिछोर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए महाविद्यालय के ग्राउंड पर आकर संपन्न हुई।

 रैली का मुख्य उद्देश्य एनसीसी का प्रचार-प्रसार करना तथा समाज में एकता, राष्ट्रप्रेम और अनुशासन का संदेश देना था। रैली के दौरान कैडेटों ने उत्साह पूर्वक नारे लगाते हुए नागरिकों को जागरूक किया। समापन अवसर पर एनसीसी दिवस के मौके पर सांस्कृतिक व प्रस्तुति कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें शिवकुमार, वंशिका और कविता ने देशभक्ति व एनसीसी की महत्ता पर आधारित प्रेरक कविताएँ प्रस्तुत कीं। वहीं संजय, बिल्कुल और कुलदीप ने मंच के माध्यम से एनसीसी से होने वाले लाभ, कैडेट लाइफ के अनुशासन, व्यक्तित्व विकास एवं राष्ट्रसेवा के अवसरों के बारे में जानकारी दी।

 इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी डॉ. बबीता बाथम, महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ तथा लगभग 30 से 40 एनसीसी कैडेट मौजूद रहे। सभी ने एनसीसी दिवस को नई ऊर्जा और उत्साह के साथ मनाते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक योगदान देने का संकल्प लिया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)