थाना तेंदुआ पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपह्रत नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिहं राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोलारस श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिनांक 10.11.2025 को फरियादी उम्र 36 साल नि. ग्राम भेडोन थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी ने अपनी लडकी को घर से बिना बताये कही चले जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर से अप क्रं.168/2024 धारा 137(2) बीएनएस का कायम किया अपह्रत बालिका की दस्तयावी हेतु उनि. नीतू सिह धाक़ड थाना प्रभारी थाना तेदुआ के द्वारा टीम बनाकर अपह्रत बालिका की पतारसी शुरू की आज दिनांक 14.11.2025 को मुखविर द्वारा सूचना पर से कोटानाका चैक पोस्ट थाना तेदुआ से अपह्रत बालिका को दस्तयाब किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेंदुआ उनि. नीतू सिह धाकड , प्रआर. गेजन्द्र सिह सौलंकी आर पवन जाट आर सौरभ पचौरी, म.आर. पूजा शर्मा (थाना बदरबास) की सराहनीय भूमिका रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)