ग्वालियर में इलाज के दौरान युवक की मौतः परिजनों ने दोस्तों पर शराब पार्टी में मारपीट का आरोप लगाया

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी 40 वर्षीय अरविंद लोधी की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने शुक्रवार को शव के साथ पिछोर थाना पहुंचकर आरोप लगाया कि अरविंद की मौत दोस्तों द्वारा शराब पार्टी के दौरान की गई मारपीट का नतीजा है।

अरविंद के बड़े भाई साहब सिंह लोधी ने पुलिस को बताया कि 8 नवंबर की रात अरविंद अपने साथियों सुरेंद्र लोधी, धर्मेंद्र लोधी, मन्नू लोधी, रोहित झा और सुरेश सेन के साथ गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत पर पार्टी करने गया था। सभी ने पास की दुकान से अवैध शराब खरीदी और देर रात तक शराब पी।

अगली सुबह अरविंद खेत पर ही गंभीर हालत में मिला। परिजनों ने उसे अधिक शराब पीने के कारण बिगड़ी हालत मानकर ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान अरविंद के शरीर पर अंदरूनी चोट के निशान पाए और तबीयत बिगड़ने के पीछे मारपीट की आशंका जताई। उपचार के दौरान ही अरविंद की मौत हो गई।

पिछोर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)