सबसे पहले कृष्णपुरम कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय हरीसिंह रघुवंशी ने अपनी एफडी की राशि दिलाने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी मर्यादित बैंक, शिवपुरी में उनके खाते में लगभग 4 लाख रुपए की एफडी जमा है, जिसमें से 2 लाख रुपए उन्हें तत्काल आवश्यक हैं। स्वास्थ्य खराब रहने और 28 नवंबर को बेटी के फलदान कार्यक्रम के चलते उन्होंने कलेक्टर से हस्तक्षेप कर राशि दिलाने का अनुरोध किया।
दूसरी शिकायत आर्य समाज रोड, पापड़ वाली गली निवासी अजय मित्तल ने दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्होंने जुलाई में नल-जल कनेक्शन में फर्जी दस्तावेज लगाने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की थी। इसके बाद उनका मोबाइल नंबर 6262191900 हेल्पलाइन पोर्टल पर ब्लॉक कर दिया गया है। उन्होंने कलेक्टर से नंबर अन ब्लॉक करवाने की मांग की।
तीसरा गंभीर मामला कोलारस से आया, जहां राजू धाकड़ ने आरोप लगाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस के सरकारी क्वार्टर में डॉक्टर विवेक शर्मा के पिता एच.वी. शर्मा मरीजों का इलाज कर रहे थे। आरोप के अनुसार, इलाज के दौरान लगाया गया इंजेक्शन फेल हो गया, जिससे उनका कमर पर सूजना आ गई। बाद में शिवपुरी में ऑपरेशन कराना पड़ा, जिसमें करीब 50 हजार रुपए खर्च हुए। आवेदक ने डॉक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई और अवैध इलाज बंद करवाने की मांग की।
जनसुनवाई में पहुंचे सभी आवेदकों ने कलेक्टर से जल्द समाधान की उम्मीद जताई। प्रशासन ने आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।