सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में बढ़ती ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी की मंजूरी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए।
जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय, केंद्रीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 5वीं तक की कक्षाएं अब सुबह 9:00 बजे के बाद लगेंगी। वहीं, कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 8:30 बजे के बाद शुरू होंगी। यह नया समय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
प्रशासन ने बताया कि यह कदम सर्दी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने इस आदेश की प्रतियां सभी संबंधित अधिकारियों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और जिले के समस्त विद्यालय प्राचार्यों को भेज दी हैं, साथ ही इसके आवश्यक पालन के निर्देश भी दिए गए हैं।