सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी में रिटायर्ड डीएसपी पूरनमल जैन की पत्नी के लाखों रुपए के सोने के गहने बस यात्रा के दौरान चोरी हो गए। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिटायर्ड डीएसपी पूरनमल जैन (69) ने कोतवाली पुलिस को बताया कि 12 नवंबर की सुबह वह अपनी पत्नी कुसुम जैन के साथ ग्वालियर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। घर पर कोई नहीं होने के कारण उन्होंने करीब 18 तोला सोने के गहने और 10 हजार रुपए नकद एक छोटे पर्स में रखकर बड़े बैग में सुरक्षित रख लिए थे। गहनों में दो चेन, नवरत्न सेट, क्वीन छाप सेट, मटरमाला, छह अंगूठियां, तीन जोड़ी टॉप्स, झुमकी-बाली, दो चूड़ियां और मंगलसूत्र शामिल थे।
गहनों से भरा पर्स गायब किया
दंपती ग्वालियर नाका से मां पीतांबरा बस (MP33P6786) में सवार हुए। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर बस में चढ़ते समय या यात्रा के दौरान किसी अज्ञात चोर ने बड़े बैग से गहनों और नकदी वाला छोटा पर्स निकाल लिया। ग्वालियर पहुंचने पर जब बैग खोला
गया तो पर्स गायब मिला।
चोरी हुए इन जेवरातों की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है। पूरनमल जैन ने बताया कि सभी गहने पुराने और उनकी पत्नी द्वारा इस्तेमाल किए हुए थे, जिन्हें वह आसानी से पहचान सकती हैं।
सामान न मिलने पर पूरनमल जैन ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बस स्टैंड तथा बस से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी कर रही है।