किसान भूख हड़ताल पर बैठा,व्यापारी पर FIR और आरक्षक के निलंबन की मांग:मूंगफली की फसल की तौल में गड़बड़ी पर विवाद

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में मूंगफली की फसल की तौल में कथित गड़बड़ी का मामला थम नहीं रहा है। उचित कार्रवाई न होने से आहत किसान रामदास लोधी मनपुरा बस स्टैंड पर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उन्हें भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों का समर्थन मिल रहा है।

मामला रविवार का है जब किसान रामदास लोधी ने व्यापारी वीरेंद्र विलैया को अपनी मूंगफली की फसल तुलवाई। किसान के अनुसार, तौल कांटे में लगभग दो किलो की गड़बड़ी पकड़ी गई। इस पर किसान और व्यापारी के बीच विवाद हो गया।

पुलिस पर व्यापारी के साथ मिलकर परेशान करने का आरोप लगाया

रामदास लोधी का आरोप है कि व्यापारी ने उन पर दबाव बनाकर झूठा केस दर्ज कराने की कोशिश की और इसमें भौंती पुलिस ने उसका साथ दिया। किसान का दावा है कि उन्हें रातभर थाने में बैठाए रखा गया और उनका मोबाइल भी तोड़ दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि थाने में आरक्षक आलोक जैन ने उनके साथ बदसलूकी की।

ग्रामीणों ने किया हंगामा, आरक्षक लाइन अटैच

रविवार को इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने भौंती थाने का घेराव किया था। लगभग छह घंटे के विरोध के बाद एसपी अमन सिंह राठौर ने आरक्षक आलोक जैन को तत्काल लाइन अटैच कर दिया। प्रदर्शन ग्रामीणों को व्यापारी पर भी कार्रवाई का आश्वासन देकर समाप्त कराया गया।

किसान रामदास लोधी का कहना है कि व्यापारी वीरेंद्र विलैया पर अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, इसी कारण उन्होंने भूख हड़ताल शुरू की है। उनकी प्रमुख मांग है कि व्यापारी वीरेंद्र विलैया के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए। आरक्षक आलोक जैन को निलंबित किया जाए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)