वैश्य व ब्राह्मण समाज में आक्रोश,SP को ज्ञापन देकर कठोर कार्रवाई की मांग:पिछोर में एडवोकेट का जातिसूचक बयान वायरल

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पिछोर में दो दिन पहले कृषि उपज मंडी प्रांगण में हुए विवाद का मामला गरमा गया है। ग्राम रमपुरा निवासी एडवोकेट चंदनसिंह लोधी द्वारा वैश्य और ब्राह्मण समाज को सार्वजनिक स्थल पर जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस घटना के बाद दोनों समाजों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

गुरुवार को वैश्य समाज (गहोई वैश्य) और ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने एडवोकेट चंदनसिंह लोधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

समाजजनों का कहना है कि एडवोकेट होने के बावजूद चंदनसिंह लोधी ने एक निजी चैनल पर बयान देते समय बेहद आपत्तिजनक और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इससे दोनों समुदायों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

समाजजनों ने यह भी बताया कि आरोपी एडवोकेट पर पूर्व में हत्या के मामले में जेल की सजा हो चुकी है। ऐसे में सार्वजनिक रूप से गालियां देना और जान से मारने की धमकी देना एक गंभीर अपराध है। इस घटना से क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बन गया है।

दोनों समाजों ने मांग की है कि आरोपी एडवोकेट पर शीघ्र एफआईआर दर्ज कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। उनका उद्देश्य है कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर जातिगत अपमान करने का दुस्साहस न कर सके।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)