कालीपहाड़ी बायपास पर अवैध जुआ अड्डे पर पुलिस की दबिशःचार कारें-13 बाइक जब्त,48 हजार नकद;चार गिरफ्तार, कई जुआरी फरार

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी पुलिस ने गुरुवार को जुए के खिलाफ कार्रवाई की है। जिले के कालीपहाड़ी बायपास के पास से अवैध रूप से जुआ खेलते हुए चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 48 हजार रुपए नकद, चार कारें और 13 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।

एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आंगनवाड़ी केंद्र के पीछे खेतों में कुछ लोग ताश के पत्तों से पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर बामौरकलां और खनियाधाना थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से दबिश दी।

पुलिस को देखकर मौके से करीब 19-20 लोग भागने में सफल रहे, लेकिन घेराबंदी कर मनोज गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, मलखान सिंह यादव और अशोक कुशवाह नामक चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से कुल 48 हजार रुपए नकद, ताश की गड्डियां, चार कारें और 13 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। जब्त वाहनों में तीन नंबरदार कारें और एक नई बिना नंबर वाली स्विफ्ट कार शामिल है। इसके अलावा, तिरपाल, चटाइयां और छह नई ताश की गड्डियां भी मिलीं।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनके साथ बिरजू ठाकुर, मंगल श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, बनवारीलाल श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग भी जुआ खेल रहे थे, जो पुलिस की कार्रवाई के दौरान भाग निकले। पुलिस ने चारों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बामौरकलां थाने में जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)