पुरानी रंजिश में दोनों तरफ से महिलाओं-बच्चों पर भी हमला; दोनों ओर से शिकायत:सतनवाड़ा में प्लास-पाना विवाद पर दो पक्ष भिड़े; VIDEO

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बामौर में रविवार सुबह प्लास और पाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हो गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठियों और हाथ थप्पड़ों से हमला करते दिख रहे हैं।

मनोज कुशवाह (42) ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब 10:30 बजे वह अपने बेटे और भतीजों के साथ घर के बाहर खड़े थे। तभी गांव के सुरेश, महेश, मातादीन और अनिल कुशवाह पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए डंडों से उन पर हमला कर दिया।

इस हमले में मनोज, आकाश और विक्की को चोटें आईं। बचाव करने आए पवन, कामना और उनकी मां रामकली पर भी अजय, लोहिया, अर्जन और सुनील ने हमला किया। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मनोज कुशवाह की रिपोर्ट पर 9 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

इसी घटना में दूसरे पक्ष के महेश कुशवाह (45) ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मनोज, दिनेश और रवि कुशवाह ने पुरानी रंजिश के चलते उनसे गाली-गलौज की और हाथ थप्पड़ों से मारपीट की।

इस मारपीट में महेश की नाक के पास चोट आई, जबकि उनके बेटे अजय को घुटने, कमर और हाथ में चोटें लगीं। महेश ने आरोप लगाया कि उनकी मां, पत्नी, बेटी और बहू के साथ भी थप्पड़ों से मारपीट की गई। पुलिस ने महेश कुशवाह की शिकायत पर एनसीआर दर्ज की है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के पुरुष, महिलाएं और बच्चे एक-दूसरे पर हमला करते स्पष्ट दिख रहे हैं। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)