पुलिस के अनुसार, पहला हमला गोकुल कुशवाह के घर पर हुआ। गोकुल ने अपनी शिकायत में बताया कि सुबह रायसिंह, उसका बेटा निलेश, रायसिंह की पत्नी कलावती और बंटी कुशवाह उसके घर आए और लाठियों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई गोकुल की पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
इसके बाद, गोकुल के भाई रामसेवक कुशवाह के खेत पर बने घर पर भी हमला हुआ। रामसेवक ने बताया कि रायसिंह, निलेश और बंटी ने उसके साथ भी मारपीट की। रामसेवक के अनुसार, आरोपियों से कोर्ट में गवाही को लेकर पहले भी विवाद चल रहा था।
तीसरा हमला बुजुर्ग संतोष कुशवाह पर हुआ। जब गोकुल और उसकी पत्नी इलाज व रिपोर्ट दर्ज कराने नरवर जा रहे थे, उसी दौरान रायसिंह और निलेश ने रास्ते में 65 वर्षीय संतोष कुशवाह को घेर लिया और लाठियों से बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना एक वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इन तीनों घटनाओं के बाद नरवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। गोकुल कुशवाह, संतोष कुशवाह और रामसेवक कुशवाह की शिकायतों के आधार पर रायसिंह कुशवाह, उसके बेटे निलेश कुशवाह और रायसिंह की पत्नी कलावती के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने मारपीट के इस मामले में 3 लोगों पर FIR दर्ज की गई है।