थाना करैरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम जेरवा मे रात्री के समय आपसी झगड़े के कारण कुल्हाड़ी से पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति कुंदन गुर्जर को सूचना के 04 घंटे मे गिरफ्तार किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में दिनांक 23.12.2025 को फरियादी अरविन्द्र पुत्र कुन्दन सिह गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जेरवा ने रिपोर्ट किया कि आज रात करीवन 12-01 वजे की वात है मै अपने बच्चों के साथ वगल वाले घर मे सो रहा था एवं मां पार्वती व पिता कुन्दन दूसरे कमरे मे अकेले सो रहे थे।

रात मे माता पिता की लडाई झगडे की आवाज आई मैने जाकर देखा तो मेरे पिता कुन्दन हाथ मे कुल्हाडी लिये खडे थे और वोले कि मैने तेरी मां को मार दिया रोज रोज चिक-चिक करती थी और कुल्हाडी लेकर भाग गया मैने खटिया पर देखा तो मेरी मां के वाऐं तरफ कान के पास तथा वाऐ कंधे पर दो जगह घाव होकर खून वह रहा था । मेरे पिता कुन्दन द्वारा कुल्हाडी मार कर मेरी मां की हत्या कर दी है सो रिपोर्ट करता हूं ।

रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर अपराध क्रं. 855/25 धारा 103 बीएएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले मे गम्भीर अपराधों मे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये हैं,

उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा डॉ आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा एवं उनकी टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर जाँच कर आरोपी कुंदन पुत्र जगदीश सिंह गुर्जर उम्र 48 साल निवासी ग्राम जेरवा थाना करैरा को तत्काल पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर घटना घटित करने संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

सराहनिय भूमिका - थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री विनोद छावई, उप निरी० राधेश्याम शिवहरे, प्रआर 224 राजेश शर्मा, आर0 338 हरेन्द्र सिंह,, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर सुरेन्द्र रावत, आर चालक रामअवतार गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)