सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में शुक्रवार को वन विभाग ने ग्राम रामराई में लगभग 250 बीघा वनभूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह भूमि पिछले 10 वर्षों से रघुवीर धाकड़, शिवनारायण धाकड़, सीताराम धाकड़ और रामसिंह धाकड़ कब्जाए थे। हाल ही में कब्जाधारियों ने इस पर दोबारा बुवाई कर दी थी, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई की।
वन विभाग के अनुसार, उक्त भूमि पर पिछले लगभग एक दशक से अवैध रूप से जोताई-बुवाई कर कब्जा किया जा रहा था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर चलाकर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
दो थानों की पुलिस रही तैनात
इस कार्रवाई के दौरान रेंज के अधिकारी एसडीओ आदित्य शांडिल्य, कोलारस रेंजर जी.एस. जाटव सहित वन विभाग की पूरी टीम मौजूद रही। सुरक्षा व्यवस्था तय करने के लिए कोलारस थाना प्रभारी गब्बर सिंह, तेंदुआ थाना प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात था।
भविष्य में दोबारा कब्जे की संभावना को खत्म करने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद से भूमि पर गहरे गड्ढे खोदे गए।
जमीन पर पौधे लगाए जाएंगे
एसडीओ आदित्य शांडिल्य ने बताया कि मुक्त कराई गई इस वनभूमि पर वृक्षारोपण प्रस्तावित है। उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही इस भूमि पर पौधारोपण का कार्य शुरू किया जाएगा।
7 बाइक और 2 साइकिल पर भरी अवैध खैर-सतकठा लकड़ी जब्त
वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन पर 7 मोटरसाइकिल और 2 साइकिल जब्त की हैं। टीम ने डोंगरी और मोहनी क्षेत्र में दबिश दी, जहां से 7 बाइक पकड़ी गईं। इन वाहनों पर करीब 3 से 4 क्विंटल खैर एवं सतकठा की जलाऊ लकड़ी भरी हुई थी।
इसी दौरान खोडन और डोंगरी क्षेत्र से 2 साइकिल, जिन पर लगभग 50-50 किलोग्राम लकड़ी लदी थी, भी जब्त की गई।