पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिह राठौड़ द्वारा महिला संबंधी अपराघ मे शीघ्र गिरफ्तारी अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा श्री आयुष जाखड़ के कुशल मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा दिनांक 04.11.2025 को अपह्रत वालिका को दस्तयाव किया अपह्रत वालिका के कथन के आधार पर अपराध मे धारा 64(2) (एम), 5 एल/6 पाक्सो अधिनियम का इजाफा किया गया।
आज दिनांक 04/12/25 को मुखविर की सूचना पर से आरोपी नरेन्द्र रावत पुत्र हाकिम रावत उम्र 31 साल निवासी ग्राम डोंगरपुर चौकी मगरौनी थाना नरवर जिला शिवपुरी को ग्राम डोंगरपुर से विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री विनोद छावई, चौकी प्रभारी उनि चेतन शर्मा, उनि अँजली सिह, आर० लवकेश यादव, आर० रविन्द्र कुमार।