सागर शर्मा शिवपुरी:खबर ग्वालियर से जयपुर जा रही बालाजी यात्री बस के पलटने से घायल हुए क्लीनर की जयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। हादसा 14 दिसंबर की देर शाम शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में हुआ था। जानकारी के अनुसार, बस सवारी उठाने के कारण लगभग 30 मिनट देरी से चल रही थी। जल्दबाजी में चालक ने बस को तेज रफ्तार से दौड़ाया।
बैराड़ से निकलने के कुछ देर बाद श्रीराम फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के पास बस का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित होकर बस मुख्य सड़क पर पलट गई। हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
बस चालक के खिलाफ केस दर्ज
मृतक क्लीनर की पहचान पंकज पिता सिरनाम पुरी गोस्वामी (25) निवासी भटनावर के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे इलाज के लिए जयपुर भेजा गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बैराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया और बस क्रमांक UP 81 DT 3004 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में रफ्तार और लापरवाही के बिंदुओं पर गौर किया जा रहा है।