शिवपुरी में टेलीग्राम ट्रेडिंग और बैंक खाते से निकासी कर लाखों की धोखाधड़ी हुई।
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में साइबर अपराधियों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। एक मामले में टेलीग्राम ग्रुप के जरिए शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर हजारों रुपए हड़प लिए गए।
दूसरे मामले में एक व्यक्ति के बैंक खाते से एक लाख रुपए की धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टेलीग्राम ट्रेडिंग ग्रुप से साइबर ठगी
पहला मामला पिछोर थाना क्षेत्र का है। तहसील मोहल्ला पिछोर निवासी 27 वर्षीय बाबर खान ने पुलिस को बताया कि उनका मोबाइल नंबर टेलीग्राम पर रजिस्टर है। उन्हें मोबाइल नंबर 9359248463 के माध्यम से 'sdvdsgfdh' नामक एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया था।
ग्रुप के जरिए बाबर खान को शेयर मार्केट में भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। उन्हें 'koinbx' जैसी दिखने वाली एक फर्जी वेबसाइट पर ट्रेडिंग करने के लिए प्रेरित किया गया। आरोपियों ने उनसे अलग-अलग बैंक खातों और यूपीआई आईडी के जरिए कई किस्तों में रकम ट्रांसफर करवाई। बाबर खान ने अपने खाते और दोस्त के फोन पे अकाउंट से पैसे डाले थे।
जब पीड़ित ने फर्जी वेबसाइट से अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो रकम नहीं निकली। संपर्क करने पर आरोपियों ने उनसे एक लाख रुपए और डालने की मांग की। रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने वेबसाइट पर उनकी आईडी ब्लॉक कर दी और उनसे संपर्क तोड़ दिया। पीड़ित ने इसे सुनियोजित साइबर ठगी बताया है।
नरवर में खाते से 1 लाख की ठगी
दूसरा मामला नरवर थाना क्षेत्र से सामने आया है। वार्ड क्रमांक 11 नरवर निवासी 57 वर्षीय नरेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि उनका एसबीआई शाखा नरवर में बैंक खाता है, जो उनके फोन-पे नंबर से जुड़ा है।
उनके खाते में 194 रुपए क्रेडिट होने का एक मैसेज आया। इस मैसेज को देखने के कुछ ही समय बाद, किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।