श्रीमद्भागवत गीता के 15वें अध्याय का सामूहिक पाठ,शिवपुरी में गीता जयंती पर जिला स्तरीय महोत्सव

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती पर सोमवार को शिवपुरी के गांधी पार्क स्थित मानस भवन में जिला स्तरीय गीता महोत्सव आयोजित किया गया। आचार्यों और महात्माओं की उपस्थिति में श्रीमद्भागवत गीता के 15वें अध्याय का सस्वर सामूहिक पाठ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और गीता ग्रंथ की पूजा-अर्चना से हुई।

अधिकारी और जनप्रतिनिधि हुए शामिल

महोत्सव में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। आचार्यों और महात्माओं का सम्मान शॉल और श्रीफल देकर किया गया। शंखनाद और स्वस्तिवाचन के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

आचार्य नरोत्तम शर्मा ने गीता महात्म्य पर संक्षिप्त व्याख्या दी, जबकि इस्कॉन प्रतिनिधियों ने "हरे राम-हरे कृष्ण" मंत्रों के साथ कीर्तन कर माहौल को धार्मिक रंग दिया। गीता पाठ के बाद आरती और पुष्पांजलि की गई तथा उपस्थित छात्रों को प्रसाद वितरित किया गया।

कार्यक्रम में "माधव दर्शनम्", "श्रीमद्भागवत पुराण" और "भगवान श्रीकृष्ण के जीवन" पर आधारित फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई। अतिथियों और विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का उत्साहपूर्वक अवलोकन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन गिरीश मिश्रा और हेमलता चौधरी ने किया।

देखें कार्यक्रम के दौरान की तस्वीरें

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)