सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के माधव टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले एनएच-27 पर मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात एक वन्यजीव हादसा हुआ। सुरवाया थाना क्षेत्र के खुटेला गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुआ गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद तेंदुआ सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरा और कई घंटों तक वहीं पड़ा रहा।
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने झांसी से शिवपुरी की ओर आने वाली हाईवे लेन के किनारे तेंदुए को घायल अवस्था में देखा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेंदुआ जंगल क्षेत्र से निकलकर सड़क पर आया था, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। यह घटना वन क्षेत्र के भीतर हुई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और माधव टाइगर रिजर्व की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने इलाके को सुरक्षित कर तेंदुए के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया है।
उसकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है। वन विभाग की टीम तेंदुए के रेस्क्यू की तैयारी कर रही है, हालांकि खबर लिखे जाने तक तेंदुआ झाड़ियों में ही पड़ा था और उसने अपनी जगह नहीं बदली थी।