सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले एनएच-46 पर गाय बचाने के फेर में होने वाली सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार के बाद बुधवार को भी अलग-अलग स्थानों पर ट्रक और कार हादसे का शिकार हो गए।
गनीमत रही कि दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि वाहन क्षतिग्रस्त हुए और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।
ट्रक पलटा, चालक-स्टाफ को आई मामूली चोटें
बुधवार दोपहर कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-46 पर पूरणखेड़ी गांव के पास डीएस वेयरहाउस के नजदीक एक ट्रक पलट गया। ट्रक उत्तर प्रदेश के बहराइच से डीऔसी भरकर सीहोर जा रहा था। चालक संजय के मुताबिक अचानक सड़क पर गाय आ जाने से उसे तेज ब्रेक लगाने पड़े, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक और स्टाफ को मामूली चोटें आई हैं।
गाय बचाने में कार पलटी, दो लोग घायल
वहीं, बुधवार सुबह badarvaas थाना क्षेत्र के एनएच-46 बायपास पर एक कार (एमएच 04 जेएम 8194) गाय बचाने के प्रयास में तीन से चार गुलाटियां खाते हुए पलट गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कार सवार दो लोगों को बाहर निकाला और टैक्सी की मदद से बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
पहले भी हो चुका है बड़ा हादसा
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को बदरवास थाना क्षेत्र में ही लाल होटल के पास एनएच-46 पर गाय बचाने के दौरान दो कार और एक आयशर ट्रक आपस में टकरा गए थे। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी।
लगातार हो रहे हादसों ने एनएच-46 पर आवारा मवेशियों की समस्या को एक बार फिर उजागर कर दिया है। हालांकि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मवेशियों को हाईवे से हटाने के निर्देश और आदेश जारी किए हैं। लेकिन इसका कोई खास असर घटनाओं को देखते हुए दिखता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।