दिनांक 14.11.2025 को फरियादी पंकज पुत्र कन्छेदीलाल जैन उम्र 49 साल निवासी टेकरी मंदिर के पास खनियाधाना के द्वारा थाना पर रिपोर्ट किया की तीन अज्ञात व्यक्तियो ने आखो मे मिर्ची फेककर मैरा नीले रंग का बैग व बैक मे रखे 8000 रूपये लूट कर ले गये।
उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 481/2025 धारा 309(4) बीएनएस 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया।
दौराने विवेचना मुखबिरो की सूचना पर चौथे आरोपी सुन्दर जाटव पुत्र चन्द्रभान जाटव उम्र 19 साल निवासी ग्राम नयागांव गूडर थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी को आज दिनांक 02.12.2025 को गिरफ्तार कर लूटा गया मसरूका बरामद कर आरोपी सुन्दर जाटव को जेआर पर माननीय न्यायालय डकैती कोर्ट पिछोर मे पेश किया । माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने से पिछोर जेल दाखिल किया गया।
सराहीनय भूमिका - निरीक्षक केदार सिंह यादव थाना प्रभारी , उनि. अरविंद जाट , सउनि रामसिंह भिलाला , जगदीश बंजारा , सउनि हजारीलाल , प्रआर. नरेन्द्र पाल , प्रआर. नीतू सिंह , प्रआर. हीरा सिंह पाल , आर. जयवीर गुर्जर , आर. उमेश लोधी , आर. विकाश जाट आर. अनूप कुमार , आर. हेमसिंह गुर्जर , आर. संदीप जाटव , आर. रवि बाथम , आर. अरविंद कौरव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।