थाना खनियाधाना पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर अपहरण व बलात्कार करने के आरोपी अवधेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में दिनांक 28.07.2025 को फरियादिया द्वारा अपनी बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट थाना खनियाधाना पर की थी, जिस पर से अपराध क्रमांक 356/2025 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़, श्री संजीव मुले अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे तथा श्री प्रशांत शर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन मेदौराने विवेचना अपहृता के कथन कराये गये तो अपने कथनो मे बताया की अवधेश यादव पुत्र लखन यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम रौतेरा थाना जैरोन जिला निवाडी म.प्र. का मुझे बहला फुसला कर ले गया था जिसने मेरे साथ गलत काम ( बलात्कार ) किया था ।

प्रकरण मे इजाफा धारा 64(1) , 64(2) m, 87 बीएनएस , 5L/6 पाक्सो एक्ट का आरोपी अवधेश यादव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पिछोर पेश किया गया जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल पिछोर दाखिल किया गया ।

सराहीनय भूमिका - निरीक्षक केदार सिंह यादव थाना प्रभारी , उनि. अरविंद जाट , सउनि रामसिंह भिलाला , सउनि जगदीश बंजारा , सउनि हजारीलाल , प्रआर. नरेन्द्र पाल , प्रआर. नीतू सिंह , प्रआर. हीरा सिंह पाल, आर. अनूप कुमार , आर. जयवीर गुर्जर , आर. उमेश लोधी , आर. विकाश जाट, आर.हेमसिहं गुर्जर ,आर. संदीप जाटव , आर. रवि बाथम , की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)