थाना करैरा पुलिस द्वारा आरोपी महेन्द्र उर्फ करिया रावत से 315 बोर की देशी अधिया मय एक जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध हथियार से अपराध की नियत से घूमने वालो के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी श्री आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है।

अभियान के क्रम मे दिनांक 07.12.2025 को थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति 315 बोर की अदिया लेकर सुनारी दिहायला रोड पर घूम रहा है कोई वारदात करने की फिराक मे है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान सुनारी दिहायला मार्ग पर पहुंचे तो रास्ते मे ही एक व्यक्ति अपने हाथ मे लंबी बैरल की अदिया लिये हुये खडा था जिसे पकडकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम महेन्द्र उर्फ करिया रावत पिता वीर सिंह रावत उम्र 35 साल नि. ग्राम सुनारी का होना बताया, तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक 315 बोर का जिन्दा राऊन्ड मिला।

अदिया व कारतूस रखने का बैध लायसेंस चाहा तो नही होना बताया यह कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट वे तहत दण्डनीय पाया जाने से 315 बोर की अदिया एवं एक 315 का जिंदा राऊन्ड को जप्त किया गया आरोपी महेन्द्र उर्फ करिय रावत पिता वीर सिंह रावत उम्र 35 साल नि. ग्राम सुनारी के विरुध्द अपराध क्रमांक 818/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट क अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सराहनिय भूमिका- थाना प्रभारी निरी० विनोद छावई, चौकी प्रभारी उनि चेतन शर्मा, प्र.आर. बलराम सिंह आर प्रभजोत, आर लवकेश आर 639 सोनू श्रीवास्तव, आर. चा.59 रविन्द्र तिवारी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)