थाना इन्दार पुलिस ने आरोपी गिरजाशंकर शर्मा के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ व्दारा जिले में आमजन की सुरक्षा, शांति व कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिले मे अवैध हथियार रखने एवं अवैध हथियारों का लेनदेन करने बालों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस अपनाते हुये कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 23.12.2025 को थाना इन्दार पुलिस ने मुखविर सूचना पर से ग्राम झण्डी में आरोपी गिरजाशंकर शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा उम्र 59 साल निवासी ग्राम खिरिया थाना ईसागढ़ जिला अशोकनगर हाल ग्राम झण्डी थाना इन्दार जिला शिवपुरी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एवं एक जिन्दा राउण्ड अवैध रूप से रखा पाया जाने से आरोपी को धारा 25 /27 आर्म्स एक्ट तहत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि शत्रुघ्नसिंह भदौरिया, प्रआर.वहीद खांन,प्र.आर.जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर.विक्रमसिंह,आर.नन्दकिशोर रजक, आर.नेपालसिंह, आर. ब्रजेश भील, आर.भंगू भिलाला,आर.दिलीप शाक्य का सराहनीय योगदान रहा है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)