महिला थाना द्वारा अपराध क्रमांक 45/2025 मे बलात्कार के आरोपी बातू उर्फ बत्तू आदिवासी को सूचना के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया एवं जेल बारंट पर जेल भेजा गया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में दिनांक 23.12.2025 को पीडित महिला ने महिला थाना रिपोर्ट किया कि दिनांक 19.12.2025 को रात 8-9 बजे के बीच बातू उर्फ बत्तू आदिवासी द्वारा जबरदस्ती ले जाकर बलात्कार किया, उक्त रिपोर्ट पर से तुरंत कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 45/2025 धारा 64 (1), 126(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये, उक्त निर्देशों के पालन में, अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं सीएसपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सोनम रघुवंशी के द्वारा पुलिस टीम बनाकर आरोपी बातू उर्फ बत्तू आदिवासी पुत्र बाबूराम आदिवासी उम्र 41 साल निवासी ग्राम सुनाजचक्क थाना कोलारस जिला शिवपुरी को कमलपुर से आज दिनांक 24.12.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय शिवपुरी जे.आर. पर पेश किया यह न्यायालय के आदेश से आरोपी को जेल दाखिल किया गया । 

सम्पूर्ण कार्यवाही में महिला थाना के निरीक्षक सोनम रघुवंशी, सउनि अमृतलाल सिह, प्रधान आर. 238 बृजेश दुबे , प्रधान आर. 140 रहीस खाँन, महिला प्रधान आर. 60 कल्पना शर्मा आर. 1061 राहुल सिह जगनेरी, महिला आर. 572 विशाखा शिंदे की विशेष भूमिका रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)