450 रुपए में यूरिया बिक्री का आरोप, जांच में 30 कट्टे मिले और कार्रवाई शुरू:लुकवासा में वायरल वीडियो के बाद खाद दुकान तुरंत सील

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा कस्बे में कृषि विभाग ने गुरुवार को एक खाद दुकान को सील कर दिया। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग से संबंधित एक वायरल वीडियो के बाद की गई।

बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ था। इसमें लुकवासा स्थित बालाजी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर धर्मेंद्र अग्रवाल पर यूरिया का एक कट्टा निर्धारित मूल्य से अधिक 450 रुपए में बेचने का आरोप लगाया गया था।

वीडियो की पुष्टि होने के बाद कोलारस के एसएडीओ (सहायक कृषि विकास अधिकारी) पवन कुमार त्रिवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान दुकान में आईपीएल कंपनी के यूरिया खाद के 30 कट्टे मिले। प्रथम दृष्टया मामला ब्लैक मार्केटिंग का प्रतीत होने पर दुकान को तत्काल सील कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)