तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से बाइक सवारों की जान बची:शिवपुरी में दो सड़क हादसे, ससुर-दामाद और ससुर-बहू घायल

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इन घटनाओं में बाइक सवार ससुर-दामाद और ससुर-बहू घायल हो गए। दोनों मामलों में भारी वाहनों ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

पहला हादसा रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावली गांव में देहरदा-ईसागढ़ मार्ग पर हुआ। यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में कोलारस निवासी निम्मा जाटव और उनके दामाद पारे निवासी मनोज जाटव घायल हो गए।

निम्मा जाटव ने बताया कि वे इमलाऊदी गांव में भंडारे से भोजन कर लौट रहे थे। पचावली गांव के पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वे दोनों सड़क पर गिर गए। उन्हें उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

दूसरी घटना सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-46 पर हुई। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में सुभाषपुरा निवासी कमल किशोर धाकड़ और उनकी बहू घायल हो गईं।

जानकारी के अनुसार, कमल किशोर अपनी बहू को उसके मायके कोलारस छोड़ने बाइक से जा रहे थे। सतनबाड़ा के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों सड़क किनारे जा गिरे। बाइक ट्रक के नीचे फंस गई।

घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)