प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सीधे होटल के किचन क्षेत्र में जा घुसी। इससे वहां मौजूद स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया। यदि कोई कर्मचारी कार की चपेट में आता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस के अनुसार, कार में चार युवक सवार थे और वे नशे की हालत में थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक युवक बार-बार खुद को बाबू बता रहा था।
हादसे के बाद होटल संचालक ने तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने युवकों को कार से हटाकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
देहात थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।