पलवल जा रहा ट्रक टायर फटने से पलटा था, उसे से बाइक चालक टकरा गया:शिवपुरी में धान के बोरों से टकराकर युवक की मौत

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रविवार रात एक बाइक सवार सड़क पर पलटे ट्रक से बिखरे धान के बोरों से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा रविवार दोपहर एनएच 46 पर हुआ। इंदौर से धान भरकर हरियाणा के पलवल जा रहा एक ट्रक सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें भरा धान सड़क पर बिखर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल यातायात बहाल कर दिया था, लेकिन ट्रांसपोर्टर का दूसरा ट्रक धान को हटाने के लिए रात तक नहीं पहुंच पाया था। इसी दौरान, रविवार रात करीब 12 बजे सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के कैरऊ गांव निवासी 25 वर्षीय शिशुपाल आदिवासी अपनी मोटरसाइकिल से शिवपुरी की ओर आ रहे थे। अंधेरा होने के कारण उन्हें सड़क पर बिखरे धान के बोरे स्पष्ट दिखाई नहीं दिए और उनकी बाइक उनसे जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिशुपाल आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)