अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान की टीम द्वारा दिनांक 04.12.25 को अपहृत प्रकाश गुर्जर को 5 घंटे के अंदर सुरक्षित दस्तयाब कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
जानकारी के अनुसार दिनांक 04.12.25 को शाम करीब 06 बजे सीमा गुर्जर द्वारा थाने पर बताया गया कि उनके पति प्रकाश गुर्जर को उनके घर से 6-7 लोग मोटरसाईकिल पर जबरदस्ती उठा कर ले गए हैं, घटना गंभीर होने से पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लिया गया पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए अपहृत को जल्द से जल्द दस्तयाब कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए, उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी रन्नौद अरविद सिह चौहान के नेतृत्व में दो टीमें बनाकर अपहृत की तलाश की गायी।
पुलिस टीमों के द्वारा ग्राम नेगमा मे दविश दी तभी मुखबिर सूचना मिली कि अपहृत को ग्राम बमेरा में आदिवासी बस्ती के पास वाली पहाडी पर रखा है। थाना रन्नौद की टीम पहाड़ों के पास पहुंची तो आरोपी भागने लगे तभी थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान द्वारा स्वयं अपहृत को सुरक्षित किया एवं दूसरी टीम द्वारा एक आरोपी को पकड़ा गया जिसको विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।सराहयनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान सउनि दशरथ सिंह राजपूत, प्रआर. 934 जगेश सिंह सिकरवार, 966 अवधेश शर्मा, आर.814 महेश सिंह आर. 524 गौरीश कुमार ओझा, आर. 191 वकील गुर्जर, आर. 886 सिद्धनाथ आर. 584 गोरेसिंह जादौन, आर. चा. 837 संजीव की सराहयनीय भूमिका रही है।