पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ द्वारा टीम बनायी गयी अपहृत नाबालिग बालिका की तलाश पतारसी हेतु टीम रवाना की गई जो बालिका के संबंध लगातार तलाश की जाकर शहर के सीसीटीव्ही कैमरा चैक किये गये एवं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी जो अपहृत बालिका को महज 12 घण्टे के अन्दर दिनांक 04.12.25 को शिवपुरी से दस्तयाब किया गया जिसे उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया अपनी लडकी को देखकर माता पिता के चेहरो पर मुस्कान लौटी ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालक की दस्तयावी की गई।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि० शिखा तिवारी, प्र.आर. 686 मनीष पचौरी, म0आर0 मोनिका धाकड, म०आर० पूजा रावत की विशेष भूमिका रही।