सागर शर्मा शिवपुरी:खबर विश्व दिव्यांग दिवस 2025 के अवसर पर शिवपुरी जिला मुख्यालय स्थित सरकारी स्कूल में जिला स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर से आए दिव्यांग बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
रेस, पेंटिंग, रंगोली, निबंध लेखन, गीत, नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया।
जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम से पहले जिले के सभी 8 विकासखंडों के स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। प्रत्येक विकासखंड से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शिवपुरी जिला मुख्यालय पर अंतिम प्रतियोगिताओं के लिए आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेताओं को मंच पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
126 दिव्यांग बच्चे प्रतियोगिताओं में शामिल रहे
सिकरवार के अनुसार, कुल 8 ब्लॉक के 126 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इनमें फतेहपुर क्षेत्र के दिव्यांग हॉस्टल के 50 बच्चे भी शामिल थे। सभी प्रतिभागियों के लिए आने-जाने की परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए। बामौर डामरोंन के दिव्यांग शिक्षकों का सामूहिक गीत और करेरा के दिव्यांग छात्र धर्म केवट का प्रस्तुत स्वागत गीत विशेष रूप से सराहा गया !
कार्यक्रम स्थल को दिव्यांग-अनुकूल बनाया गया था, जिसमें पर्याप्त प्रकाश, पेयजल, भोजन, शौचालय और गतिविधियों के लिए खुला परिसर जैसी सुविधाएं उपलब्ध थीं। बच्चों की उपस्थिति, प्रतियोगिताओं में सहभागिता और पुरस्कार वितरण से संबंधित सभी अभिलेख पंजी में दर्ज किए गए।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, अभिभावक और शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जिला शिक्षा केंद्र ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ, पेपर कटिंग, प्रतिवेदन और मदवार उपयोगिता प्रमाणपत्र राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल को 31 दिसंबर 2025 तक भेजे जाएंगे। इसकी प्रविष्टि एमईआर पोर्टल में भी तय की जाएगी।