सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जिला आबकारी विभाग ने गुरुवार को कार्रवाई की है। विभाग ने तीन गांवों में दबिश देकर जमीन में दफनाए गए 15 गड्डों से अवैध हाथ भट्टी शराब और भारी मात्रा में गुड़लहान बरामद किया। इस दौरान 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर संदीप शर्मा के निर्देशन में हुई। जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में वृत्त शिवपुरी क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया।
तीन गांवों में एक साथ दबिश दी
वृत्त शिवपुरी प्रभारी डॉ. तीर्थराज भारद्वाज ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम करई, ग्राम गंगौरा और ग्राम भड़ा बावड़ी में एक साथ दबिश दी। कार्रवाई के दौरान टीम ने तीनों गांवों में जमीन खोदकर बनाए गए कुल 15 गड्डों से दफनाकर रखी गई अवैध हाथ भट्टी शराब बरामद की।
मौके से 63 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। इसके अतिरिक्त, लगभग 1500 किलोग्राम गुड़ लहान के सैंपल लेकर शेष को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, ताकि दोबारा अवैध शराब का निर्माण न हो सके।
इस पूरी दबिश कार्रवाई में आबकारी अधिनियम ने 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। विभाग ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।