सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के करैरा के थाना नरवर पर फरियादिया मीना ओढ पत्नी ईदल सिंह ओढ उम्र 40 साल नि. दीनदयालनगर नरवर द्वारा अपनी पुत्री के घर से बिना बताये चले जाने के संबंध में दिनांक 16.11.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी उक्त रिपोर्ट पर से गुमइंसान कायम कर जांच मे लिया गया दौराने जांच गुमशुदा पीडिता को दिनांक 19.12.25 को दस्तयाब किया गया बाद दस्तयाबशुदा पीडिता के कथन के आधार पर दिनांक 19.12.25 आरोपी संजय कुशवाह पुत्र गोविन्ददास कुशवाह उम्र 19 साल नि. पारवाली माता के पास नरवर के खिलाफ अप. क्रं. 277/25 धारा धारा 64 (2) एम, 127(4), 351(3), 87, 115(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के कुशल नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं श्री आयुष जाखड़ एसडीओपी करैरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरवर श्री विनय यादव व उनकी पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी संजय कुशवाह पुत्र गोविन्ददास कुशवाह उम्र 19 साल नि. पारवाली माता के पास नरवर को आज दिनांक 25.12.25 को गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया।
सराहनीय कार्यवाही :- निरीक्षक विनय यादव, उनि जूली तोमर, सउनि राधाकृष्ण बंजारा, प्रआर, 201 सुनील भार्गव, प्र.आर. 255 हरिकृष्ण यादव आर. 400 परिमाल आर. 778 रामबीर बघेल, आर. 248 भोला राजावत, आर. 784 गजेन्द्र जाटव आर. 426 नरेन्द्र मोर्य, आर.815 माधी सिह, आर. अवधेश भारद्वाज, आर. गौरव जाट, आर. 684 अजय गुर्जर, आर. 622 दीपक, आर. 248 भोले सिह म.आर. कीर्ति मौर्य की सराहनीय भूमिका रही।