घायल शौकत खान निवासी शक्तिपुरम खुड़ा ने बताया कि वह पिछोर से सामान खाली कर लौट रहे थे, तभी एमपी 33 ZD 2309 नंबर की कार ने उनकी गाड़ी को जोर से टक्कर मारी। कार में 4-5 युवक सवार थे और वे नशे में लग रहे थे। हादसे के बाद सभी भाग गए, हालांकि एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में शौकत को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने कार जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ईंटों से भरा ट्रक खंभों से टकराया, बड़ा हादसा टला
इधर हवाई पट्टी क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। झांसी लिंक रोड पर ईंटों से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभों से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक आगे की ओर झुककर अटक गया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय वहां कोई व्यक्ति या वाहन मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह दुर्घटना हुई वहां सड़क किनारे अवैध ईंट, गिट्टी और रेत की मंडी लगी रहती है। भारी वाहनों की पार्किंग होने से यह क्षेत्र पहले से ही दुर्घटना संभावित बना हुआ है। कई बार हादसे हो चुके हैं, फिर भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ।
लोगों का आरोप है कि पुलिस कभी-कभी हटाती है, पर जाते ही फिर से मंडी लग जाती है। उनका कहना है कि जब तक अवैध मंडी पूरी तरह नहीं हटेगी, तब तक ऐसी घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं। फिलहाल पुलिस व प्रशासन जांच में जुटा है।